Azamgarh:दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र जांच के दौरान पकड़ लिया गया आजमगढ़। रौनापार स्थानीय थाना क्षेत्र के वादी राहुल दुबे पुत्र वीरेंद्र दुबे निवासी ग्राम शेरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ केंद्र व्यवस्थापक के एन सिंह इंटर कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर विद्यालय थाना रौनापार आजमगढ़ में स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दिया कि इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान विषय के परीक्षा प्रवेश पत्र चेकिंग के दौरान राम कृपाल सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह ग्राम आराजी देवारा करखिया रौनापार के स्थान पर फर्जी ढंग से परीक्षा देने आए श्रीकांत पुत्र जगराम निवासी ग्राम महड़ौर का पूरा थाना रौनापार तो वहीं पर वादी शिबू प्रसाद कुम्हार पुत्र स्वर्गीय खनभान निवासी ग्राम रसूलपुर नंदलाल जनपद आजमगढ़ में केंद्र व्यवस्थापक एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कादीपुर रौनापार आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दिया कि बलबीर पुत्र स्वर्गीय हरिनाथ के स्थान पर फर्जी ढंग से सुजीत पुत्र स्वर्गी हरिनाथ ग्राम करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा विज्ञान विषय की परीक्षा देने आये जिसे कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र जांच के दौरान पकड़ लिया गया पकड़े गए अभियुक्त सुजीत पुत्र स्वर्गीय हरिनाथ निवासी करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ व श्रीकांत पुत्र जगराम निवास महड़ौर का पूरा के दो अभियुक्तों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ