सभी विकास खंड में ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा आजमगढ़। संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत सरकार के मनसा के अनरूप जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद के सभी विकास खंड में ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस समय जो मच्छर जनित रोगों का प्रकोप चल रहा है उसे निदान पाने के लिए जगह-जगह साफ सफाई किया जा रहा है, जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उसे निदान पाया जाए सोमवार को विकासखंड पल्हनी के ग्राम पंचायत एकरामपुर में विद्यालय के प्रांगण मलिंग बस्ती स्वास्थ्य केंद्र ग्राम प्रधान के देखरेख में साफ सफाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए कचरा हटाते हुए नाली की सफाई करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन अपने-अपने ग्राम पंचायत में किया जा रहा है जो हमारा दायित्व है।
निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है आसपास के लोगों को बताया जा रहा है कि आप लोग साफ सफाई के विशेष ध्यान दें पॉलिथीन का प्रयोग ना करें। स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए। सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, मनोरमा आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ