क्रिकेट प्रतियोगिता : गोला बाजार को हराकर लखनऊ बना विजयी

लख़नऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी तो शुरू से ही दबाव बनाये रखा
मऊ। वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ के ग्राउंड पर खेले जा रहे शिवगंगा फ्रेंडली लीग टूर्नामेंट 2024 का तीसरा मुकाबला फ्यूचर क्रिकेट अकेडमी लख़नऊ और आरएस क्रिकेट अकेडमी गोला बाजार के बिच खेला गया लख़नऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी तो शुरू से ही दबाव बनाये रखा और नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा विनय 28, विशाल 22, साहिल 10, शिव के 15 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका बऔर महज 26.4 ओवर मे ही पूरी टीम 113 पर आल आउट हो गयी 114 रनों की पीछा करने उतरी लख़नऊ की टीम की सधी शुरुआत रही और कुलदीप के नाबाद 61 रनों की पारी के बदौलत लख़नऊ मात्र 10 ओवर मे 3 विकेट गवा कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रकाश रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए लख़नऊ की तरफ से आदित्य 3, करन और सर्वेश को 2,2 विकेट मिला वही गोला बाजार की तरफ से शिव 2 और सुधीर को 1 विकेट मिला। मुख्य अतिथि के रूप मे हर्ष मिश्रा रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष भानु प्रकाश पाण्डेय, छात्र नेता, अखंड प्रकाश पाण्डेय, दिलीप कुमार पाण्डेय, रितेश राय, विकास जी डिंपू सिंह जी बीजेपी के आईटी सेल के जिला संयोजक संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।  अम्पायर की भूमिका मे सत्यम पाण्डेय, आर्यन प्रजापति वही स्कोरर साहिल रहे. टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता सुंदरम दुबे ने बताया की इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का प्रसारण लाइव किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ