निषादराज का जीवन प्रेरणादायक है: चन्द्रभूषण निषाद

धूमधाम से मनाई गई महाराजा निषाद की जयंती

आजमगढ़। शुक्रवार को पल्हनी ब्लाक के सेहदा (तालीपुर) में निषाद समाज के द्वारा परंपरागत मनती चली आ रही महाराजा निषाद  की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने महाराजा गुहराज निषाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नवयुवक चन्द्रभूषण निषाद ने कहा कि निषादराज का जीवन प्रेरणादायक है, समय के साथ परिवर्तन विकास तथा सतत संघर्षशील कर, अपने पूर्वजों के बारे में बताएं मार्ग पर चलकर पुन: अधिकार सम्मान प्राप्त करने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए और अपने समाज की दशा दिशा पर चर्चा करते हुए शिक्षित होने पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिलाजीत निषाद, रामधारी निषाद, राजू निषाद, अंगद निषाद, आशीष निषाद, चन्द्र भूषण निषाद, मुकेश निषाद, रामगिरिश निषाद, अमरनाथ निषाद, राजेन्द्र निषाद, विजय निषाद, संजय निषाद, नौमी निषाद, अजय निषाद, विनय निषाद, सुमन निषाद, खुशबू निषाद, ममता निषाद, मुकेश निषाद, राम गिरीश निषाद ध्रुव और गुलाब आदि लोग उपस्थित रहें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ