अम्बेडकर प्रतिमा के बगल में पुलिस बूथ का विरोध, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

मार्टिनगंज/आजमगढ़।बरदह में सोमवार को दर्जनों की संख्या में खरसहन खुर्द स्थित दीदारगंज चौराहे पर लगी वर्षों पुरानी अंबेडकर प्रतिमा लगा हुआ है। उसके बगल में पुलिस बूथ बनाए जाने को लेकर दर्जनों ग्रामीण व आसपास के लोग मार्टीनगंज उप जिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।इसमें अवगत कराया गया कि दीदारगंज चौक पर संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा करीब 3 दशक पूर्व तत्कालीन विधायक भीखाराम के द्वारा लगाई गई थी। जिससे अगल-बगल लगभग 25 से 30 गांव के लोग अंबेडकर जयंती मनाने के लिए चौक पर उपस्थित होते हैं।

परिनिर्माण दिवस पर जुलूस सहित आदि कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें दीदारगंज चौक पर पुलिस बूथ बनने से अंबेडकर जयंती में होने वाली भीड़ व परिनिर्माण दिवस पर होने वाली भीड़ प्रभावित होगी। जिसके चलते ग्रामीणों ने मांग की पुलिस बूथ के लिए और जगह भी दीदारगंज चौराहे पर है। कहीं पर बना दिया जाए। जिससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन लिखित आरोप में तहसील प्रशासन से मांग की गई की मामले में तत्काल निराकरण कराया जाए। वहीं नायब तहसील वीरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को मौके पर जाकर व्यवस्था का निस्तारण का आश्वासन दिया।इस मौके पर सोहनलाल, घनश्याम प्रधान, महेंद्र, सुधीर कुमार, राजू, राहुल गौतम, मोहम्मद फिरोज, सेराज अहमद, अमन कुमार, प्रकाश गौतम, गुलाब चंद्र भारती, प्रेमचंद, विकास गौतम सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौके जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ