मरीज के लिए वरदान साबित हुए डाँ० सुनील प्रजापति

पुरी निष्ठा व ईमानदारी से किया जाता है ईलाज: डॉ. सुनील प्रजापति 

आजमगढ़। चिकित्सकों को तो धरती का भगवान कहा जाता  है, परन्तु कई ऐसे चिकित्सक होते है जो मरीजों की लाचारी का फायदा उठाते है तो वहीं कई ऐसे चिकित्सक है, जो अपनी ईमानदारी व कौशल का लोहा मना चुके है। ऐसे ही है श्री दुर्गा जी हास्पिटल सेवा संस्थान सेहदा के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील प्रजापति जिनका कार्य बोलता है। बता दे कि विजेन्द्र राय पिछले 15 वर्षो से सुगर से पीड़ित थे।

जनवरी माह में इन्हें डाइबिटिक फूट अल्सर हुआ इन्होंने जनपद के कई नामचिन चिकित्सकों से अपना इलाज कराया लेकिन किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली। उन्हेंं किसी माध्यम से श्री दुर्गा जी हास्पिटल सेवा संस्थान के चिकित्सक डॉ सुनील के बारे में पता चला तो इन्होंने वहां से ईलाज शुरू किया, (P.R.P.) प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थिरैपी डाई बिटिक फुट से इलाज किया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि कुछ ही दिनों में विजेन्द्र राय को काफी राहत मिली। जिससें पीड़ित काफी खुश है, और पीड़ित का कहना है कि डॉ० सुनील हमारे लिए वरदान साबित हुए है। इस संबंध में बात करने पर डॉ सुनील प्रजापति ने बताया कि हमारी संस्था में मरीजों का पुरी निष्ठा व ईमानदारी से ईलाज किया जाता है। हमारें यहा घुटने के दर्द में राहत, बालों का झड़ना, फेयरनेस ट्रिटमेन्ट व चेहरे की झुर्रियों सहित दर्जनों बिमारियों का ईलाज किया जाता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ