चिरैयाकोट ( मऊ) स्थानीय नगर के बाल निकेतन शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज का छात्र अभिषेक प्रजापति यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा प्रदेश में 8 वा स्थान और जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अभिषेक प्रजापति को 500 में 482 अंक प्राप्त हुए इसकी इस सफलता से क्षेत्र सहित पूरे परिवार में हर्ष का माहोल है। घर सहित विद्यालय पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।अभिषेक प्रजापति का विद्यालय में भव्य स्वागत हुआ। प्रबंधक बैजनाथ पासवान व प्रधायाचार्य अमित कुमार, रिंकू सरोज ग्राम प्रधान दिनेश कुमार,पूर्व प्रधान गुडु यादव सहित सभी अध्यापकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र के साथ उसके पिता ओमप्रकाश प्रजापति व माता पुष्पा देवी भी मौजूद थी। चिरैयाकोट नगर से सटे आजमगढ़ और मऊ जनपद की सीमा से सटे समस्तीपुर मंदे गांव निवासी छात्र के पिता पेशे से निजी चिकित्सक है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। छात्र का केवल एक छोटा भाई प्रिंस है। छात्र के सफलता से आजमगढ़ और मऊ जनपद में हर्ष का माहोल है।अभिषेक प्रजापति ने कहा अभी नीट परीक्षा की तैयारी कर एम बी बी एस डॉक्टर बन क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों की मदद करना चाहते है ।
0 टिप्पणियाँ