पति धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद कैसे ज़बरदस्त तरीके से चुनाव संभाल रहीं श्रीकला...?

जौनपुर। बाहुबली सांसद धनंजय सिंह इस वक्त जेल में हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी पत्नी श्रीकला सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। वो एक परिपक्व और मंझे हुए नेता की तरह नज़र आ रही हैं और ग्राउंड पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं। धनंजय सिंह के केस की सुनवाई लगातार टाली जा रही है। ऐसे में उनका जेल के बाहर आकर चुनाव लड़ पाना लगभग नामुमकिन सा है। इस बीच बसपा ने उनकी पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।श्रीकला का नाम घोषित होने के बाद से ही देखा जा रहा है कि श्रीकला लगातार लोगों के बीच जा रही हैं और अपने धुंआधार भाषणों और जनसभाओं से लोगों के बीच पकड़ बना रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी छवि और उनके तेवर देखने लायक हैं. हाथ में नीला झंडा, जय भीम के नारे लगाती श्रीकला जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नज़र आ रही हैं, और बीजेपी और सपा के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ