आजमगढ़। जनपद के लोकसभा क्षेत्र-69 आजमगढ़ लोकसभा के विधानसभा- मुबारकपुर में विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव जी के लिए चुनाव निशान साइकिल पर वोट देने के लिए अपील की गई और लोगों को संविधान की प्रस्तावना समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव व लोकसभा चुनाव प्रभारी अजीत कुमार राव ने सुनाया और लोगों ने संविधान की प्रस्तावना को दोहराने का काम किया और अजीत कुमार राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय,अत्याचार व गरीबों मजलूमों, असहयों के साथ दमन उत्पीड़न करने का काम कर रही है।
इसलिए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पी डी ए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं। जिसके लिए जनसंपर्क और चौपाल कार्यक्रम किया गया। जनता भारती जनता पार्टी के काले कारनामों से तंग गया चुकी है भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी। जिसमें- बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष- संतोष कुमार गौतम, बाबा साहब वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष- अनिल कुमार गौतम, मुबारकपुर विधानसभा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम ने भी चौपाल को संबोधित करने का काम किया।
0 टिप्पणियाँ