इस अवसर पर बिन्नानी गार्डेन में आयोजित जनसभा को सम्बोधि करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया उन कामों का लेखा जोखा लेकर हमारी पूरी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चुनाव लड़ रही है। आप सभी ने आजमगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में अल्पकाल के लिए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना आशीर्वाद दिया था ।निरहुआ ने आजमगढ़ के प्रतिनिधि के नाते आप सब की आवाज संसद में उठाने का काम किया। आजमगढ़ की जो समस्याएं हैं आजमगढ़ के विकास का जो एजेंडा है उसे आगे बढ़ने का काम दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने अल्पकाल के कार्यकाल में किया । हमारी सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी आपने देखा है पूरा प्रदेश दंगों के हवाले था। रोज दंगे होते थे गुंडागर्दी बेईमानी भ्रष्टाचार चरम पर था और पूरा प्रदेश माफियाओं के हवाले था ।लेकिन योगी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश की छवि को बदलने का काम किया ।आज उसी का परिणाम है कि ज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विकसित भारत का जो संकल्प है आजमगढ़ सहित पूरा उत्तर प्रदेश विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है ।हम सब यह चाहते हैं कि यह क्रम बना रहे तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है अबकी बार 400 पर उसमें आजमगढ़ की भी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद् सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व एम एल सी विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रिय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, आजमगढ़ जिला प्रभारी अशोक सिंह, क्षेत्रिय महामंत्री व लोकसभा प्रभारी सुनील गुप्ता, लोकसभा संयोजक, महेश्वरी कांत पान्डेय,, अवनीश चतुर्वेदी, शोभित श्रीवास्तव,उमेश गोंड कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ