उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के बीच यूपी की सियासत में नए समीकरण भी बनते दिखाई दे रहे हैं। कई चुनावों में बीजेपी के सहयोगी रहे कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया के खिलाफ एनडीए में शामिल दलों ने ही मोर्चा खोल दिया है। पहले अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया के इलाके कौशांबी में जाकर ऐसा बयान दिया जिससे खलबली मच गई। राजा भैया की तरफ से भी पलटवार किया गया। अब भाजपा की ही एक अन्य सहयोगी सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर ने अनुप्रिया पटेल की लाइन पकड़ ली है। वह अनुप्रिया से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए यहां तक कह दिया कि बाबा साहेब आंबेडकर ने रानी का आपरेशन कर दिया है। अब रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा। यह भी कहा कि राजा भैया का पूर्वांचल की राजनीति में कोई असर नहीं है।
0 टिप्पणियाँ