अरविंद राजभर के पक्ष में यशवंत सिंह कर रहे तूफानी दौरा, मांग रहे वोट

चिरैयाकोट (मऊ) : घोसी लोक सभा के मोहम्दाबाद गोहना विधान सभा क्षेत्र में शनिवार को भाजपा के पूर्व मंत्री व सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह ने अपने समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर चिरैयाकोट रायपुर, सरसेना, कमथरी, काझा, फतेहपुर, पलिया, कोलौरा, चकिया, सुल्तानीपुर सहित दर्जनों बाजारों मे एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर के पक्ष में तूफानी दौरा करते हुए वोट मांगा। इस दौरान काझा बाजार मे नुक्कड़ बैठक में पूर्व मंत्री सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी डा.अरविंद राजभर पढ़े, लिखे समझदार और सूझबूझ वाले युवा उम्मीदवार हैं। आशा है कि लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद के रुप जनहित में कार्य करेंगे और जनपद का नाम रौशन करेंगे। तूफानी दौरा में सामिल सदस्य विधान परिषद विक्रांत सिंह रिशू ,ब्लाक प्रमुख सठियाव अरविंद सिंह, ब्लाक प्रमुख रानीपुर अरुण सिंह,ब्लाक प्रमुख जहानागंज रमेश प्रसाद कनौजिया, प्रतिनिधि उदयशंकर चौरसिया, प्रतिनिधि अजय सिंह, अशोक सिंह, लाल बहादुर सिंह, पूर्व सदस्य जिला पंचायत सुभाष सिंह ,मोहन सिंह दादा, रविन्द्र राय, डा शुभम सिंह, सुनील सिंह,राम अवतार जयसवाल टिंकू, बृजेश कांदू ,अतुल चौबे , चंचल चौबे, चंद्रशेखर सिंह,बबलू गुप्ता, साहब सिंह, बजरंगी सिंह,राहुल पाल दुर्ग विजय यादव , रवि विश्वकर्मा ,विशाल यादव आदि भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ