चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय नगर में सभा को संबोधित करते हुए भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने घोसी से पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि सपा-बसपा के शासन काल में ना तो किसानों को खाद बीज और पानी मिला। भाजपा ने बेरोजगार को नौकरी देने का काम किया। व्यापारी माहिआएं सभी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बेरोजगार को नौकरी छात्र छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप वही तीन करोड़ महिलों को एक लाख रुपए सहित गरीबों को छत और सौचालय सहित गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था देने का काम किया। इसी क्रम मैने उन्होंने कहा कि अपने 7 साल के कार्यकाल में मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 18 करोड़ रुपए दिलाने का कार्य किया।
सभा की अध्यक्षता सागर मौर्य व संचालन संदीप तिवारी ने किया। बेचू सिंह, अविनाश लाल श्रीवास्तव नितेश सेठ ,अमित सेठ सुनील, रमेश वर्मा ,यशवंत उपाध्याय, नौमी गुप्ता, शशिकांत आतिशबाज,चंद्रभान सिंह , मोनू वर्मा आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ