एन सी सी शिविर द्वारा तैयार होते हैं,देश के श्रेष्ठ नागरिक और भारतीय सेना में भर्ती के लिए उच्च प्रशिक्षित मानव संसाधन-कैम्प कमाण्डेन्ट

99 यू पी बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन पूर्व संध्या पर आयोजित हुए देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम
आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 99 यू पी बटालियन एन सी सी आजमगढ़ के तत्वावधान में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर,सी0ए0टी0सी-312 समापन पूर्व संध्या पर मंगलवार को आयोजित *सांस्कृतिक संध्या* में विभिन्न ज़नपदों व बटालियनों से आये कैडेटों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनता का मन मोह लिया।
कैम्प कमांडेंट, कमान अधिकारी 99 यू पी बटालियन ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के पश्चात बच्चो ने देशभक्ति और पर्यावरण सरंक्षण पर आधारित, सोलो गीत,ग्रुप डांस,सोलो डांस आदि रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र यादव एवं प्रधानाचार्य श्री विधान चंद तिवारी को कैम्प कमाण्डेन्ट ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
 इसके पूर्व प्रातः 10 बजे कैंप कमांडेंट ने अपने *क्लोजिंग एड्रेस* में कहा कि.
 *इस कैंप में 10 दिनों के अंदर* *रेजिमेंटल लाइफ के गुणों को* *आत्मसात कर कैडेट निश्चित ही* *उच्च चरित्र,अनुशासन,कामरेडशिप,*
*धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण से अभिसिंचित होकर न केवल देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने को तैयार हैं अपितु राष्ट्र की सेवा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वयं को तैयार कर भारतीय सेना का गौरव बढ़ाने को तत्पर हैं।*
उन्होंने कैंप में अपनी विधाओं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल और पी0आई0 स्टॉफ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया।
 सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर मीडिया के सम्मानित पत्रकार,सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य,प्रबंधक,सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण, सूबेदार मेजर, पी आई स्टॉफ,सिविल स्टॉफ, एवं गणमान्य अतिथि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ