चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी भी नहीं तोड़ पाई मतदाताओं का उत्साह

चिरैयाकोट (मऊ) लोक सभा चुनाव के सातवें चरण मे शनिवार को क्षेत्र मे मतदान चिलचिलाती धुप और भिषण गर्मी से बेहाल कि स्थिति मे.. शान्तीपूर्ण समपन्न हुआ। इस दौरान मतदान को लेकर सभी मतदाताओं मे काफी उत्साह दिखा। भीषण गर्मी के चलते मतदान के दौरान उत्साह दिखा।परन्तु दोपहर मे मतदान केन्द्रों पर सियापा का आलम छाया रहा।। मतदान के क्रम मे प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लाहपुर, असलपुर, करमी,समाऊद्दीनपुर,रायपुर सरसेना,कमथरी, रायपुर, कटघर संजर,इंग्लिश मीडियम स्कूल भीखमपुर आदि सहित चिरैयाकोट नगर मे राष्ट्रीय इण्टर कालेज, श्रीकृष्ण विद्यापीठ इण्टर कालेज,प्राथमिक विद्यालय चिरैयाकोट प्रथम, रसुलपुर ,अब्दोपुर आदि सभी मतदान केन्द्रों पर प्रातः और शाम को मतदाताओं मे उत्साह दिखाई दिया।
    इस क्रम मे प्रातः पूर्व मंत्री एम.एल सी यशंवत सिंह ने माता कमला देवी संग अपने पैतृक गांव प्राईमरी विद्यालय अल्देमऊ मे मतदान किया।वहीं सदस्य विधान परिषद बिक्रांत सिंह रिशु ने भी माता प्रियबदा सिंह और चाची पूर्व ब्लाक प्रमुख नीति सिंह के साथ अल्देमऊ प्राथमिक विद्यालय मतदाता केन्द्र पर मतदाता किया।जबकि सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रताप यादव नगर के श्रीकृष्ण विद्यापीठ इण्टर कालेज के मतदान किया।मतदान के दौरान क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय चिरैयाकोट प्रथम बुथ संख्या 326 मतदान केन्द्र पर तैनात तृतीय मतदान कर्मचारी परभंस पुत्र चन्द्रभान पार्टी संख्या 1075 गर्मी से बेहाल को डायरिया ग्रस्त हो गया।जिसे एम्बुलेंस से रानीपुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया।जबकि इसी मतदान केंद्र पर नगर के यशुफाबाद मुहल्ला निवासी 20बर्षीय मतदाता सलमा पुत्री मुस्तकीम गर्मी से बेहाल बेहोश गीर पडी़।जिसे पानी का छिटा देकर होश मे लाया गया।तत्पश्चात परिवार के लोग युवती को घर लेकर चले गयें। शनिवार को 2024 लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने जंहा मतदान केन्द्रों का निरिक्षण करते हुए सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया।वही शायम साढे तीन बजे जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा और पुलिस अधिक्षक इलामारन जी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान और सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ