आजमगढ़। जनपद के सेमरहा मोड़ के पास आजमगढ़ वाराणसी मेन हाईवे रानी की सराय में हरिओम डीएसआर ईवी मोबिलिटी का भव्य शोरूम का शुभारंभ कुछ दिन पहले पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा किया गया शोरूम के ऑनर योगेशअखिलेश गोंड ने बताया कि हमारे शोरूम में सुपर इको ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बाइक ई रिक्शा और ई कार्ट इत्यादि प्रकार की गाड़ियां बहुत किफायती दामों पर उपलब्ध है यहां पर यहां पर विद्यार्थियों और महिलाओं के लिए काफी अच्छी क्वालिटी और मजबूत और अच्छे लुक वाली स्कूटी मिलती है और हमारे शोरूम मे शुरुआती आने वाले ग्राहकों को आकर्षक उपहार या अच्छा डिस्काउंट दिया जाता है यहां माल सामान लोडिंग के लिए भी स्पेशल 2 व्हीलर बनाई गई है।यह सभी गाड़ियों का एवरेज 60 से 120 किलोमीटर प्रति चार्ज होता है। हमारे गाड़ियों में दो तरह के बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है लीड एसिड और लिथिनम और आधुनिक युग के साथ आप भी हमारी इस ऑफर का लाभ है और पेट्रोल और डीजल की भारी खर्चों से खुद को बचाएं जितना चलेगा उतना बचेगा कम मेंटेनेंस खर्च बार-बार मोबिल बदलने से बचे बिल्कुल ही को कम रेट में सर्विस की सुविधा उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ