जनपद के गौरव थे डॉ0 कन्हैया सिंह : प्रभुनारायण पांडेय 'प्रेमी
आजमगढ़। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 कन्हैया सिंह की जयंती के अवसर पर उनके निज निवास ठण्डी सड़क मड़या स्थित आवास पर एकत्रित जनपद के वरिष्ठ साहित्यकारों ने उनको याद किया।
सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि और साहित्यकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी जी ने कहा की अपने साहित्य सृजन से डॉ0 साहब ने देश के फलक पर जनपद के नाम रोशन किया है वह इस जिले के गौरव थे,शिक्षक श्री डॉ0 गीता सिंह ने कहा कि कन्हैया जी हिंदी साहित्य की पाठालोचन विधा के विशेषज्ञ थे उनकी लेखनी ने साहित्य के एक विशाल भण्डार का सृजन किया है।
डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ0 साहब ने युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन लिए साहित्य के कई द्वार निर्मित किये हैं उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ0 अखिलेश चंद ने कहा कि उनके जाने के बाद जनपद के साहित्य जगत में उत्पन्न रिक्तता को कोई भर नहीं सकता।
युवा कवि विजयेंद्र श्रीवास्तव करुण ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से डॉ साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
सभा का संचालन युवा कवि और वरिष्ठ पत्रकार संजय पाण्डेय ने किया।
डॉ0 कन्हैया सिंह के भतीजे डॉ0 पंकज सिंह ने बताया कि उनकी मृत्यु उपरांत प्रथम जयंती के अवसर पर हिंदुस्तान अकादमी, प्रयागराज के द्वारा *डॉ0 कन्हैया सिंह साहित्य सम्मान* की शुरुआत की गई और यह प्रथम पुरस्कार पजाब विश्विद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 जयप्रकाश को प्रयागराज में दिया गया।
इस अवसर पर डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 अवनीश राय,प्रो0 अल्ताफ़ अहमद,डॉ0 नीतू राय,चित्रसेन सिंह,विनीत सिंह,मनोज पाण्डेय एवं अन्य परिवारीजन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ