उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भाजपा विधायक राजेंद्र चौधरी ने एक टीवी इंटरव्यू में अभद्र टिप्पणी करते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी ने भूल से मायावती को मुख्यमंत्री गठबंधन के तहत बनाया था उत्तर प्रदेश की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री मायावती हैं। इस टिप्पणी को लेकर एक तरफ बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है तो वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक की इस टिप्पणी से यह साफ झलकता है कि भारतीय जनता पार्टी महिला समाज व दलित पिछड़े आदि समाज का कितना मान सम्मान करती है। बसपा सुप्रीमो मायावती पर भाजपा विधायक द्वारा टिप्पणी का किया गया सरासर निराधार है। बहुजन समाज पार्टी के मुखिया बहन कुमारी मायावती एक ईमानदार वह निष्पक्ष नेता है। उन पर इस तरह का टिप्पणी करना उचित नहीं है। भाजपा विधायक पर कार्यवाही होनी चाहिए। तो वहीं दूसरी तरफ मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे ऊपर भाजपा विधायक का अभद्र टिप्पणी करना बीजेपी का कोई षड्यंत्र हो सकता है। यदि बीजेपी के सिर्फ नेतृत्व द्वारा टिप्पणी करने वाले विधायक पर कार्यवाही नहीं किया जाता है तो साबित हो जाएगा की इस टिप्पणी में भाजपा पूरी तरह से सहयोगी है। मैं अपने अगले पोस्ट में लिखा कि सपा मुखिया का धन्यवाद करता हूं करती हूं सपा मुखिया ने मुझे ईमानदार कहा। इसी क्रम में उन्होंने आगे लिखा कि विधायक पर अगर नहीं हुई कार्यवाही तो देंगे जवाब।
0 टिप्पणियाँ