फिजियोथैरेपी वर्कशाप का हुआ आयोजन
आजमगढ़। फिजियोथैरेपी चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में मरीजों को बेहतर लाभ प्रदान कराए जाने हेतु रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में फिजियोथेरेपी वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ आलेन्द्र कुमार ईएनटी सर्जन पीजीआई डा. अनिकेत कुमार एवं डा. उमेश चंद्र मिश्रा कानपुर द्वारा किया गया। इसके बाद आयोजक फिजियोथैरेपिस्ट डा अमन विश्वकर्मा व डा. एच.जी. विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कानपुर से आए डा. उमेश चंद्र मिश्रा ने कहाकि घुटने के दर्द के लिए फिजियोथेरेपी समस्या का इलाज करने का एक शानदार तरीका है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो घुटने के दर्द से पीड़ित हैं और सर्जरी से बचना चाहते हैं। इसके साथ ही सर्जरी या प्रत्यर्पण के बाद जो मरीज जोड़ों के दर्द से परेशान है उनके लिए फिजियोथेरेपी के विकल्प सबसे उत्तम है। उन्होंने बताया कि आज जोड़ों की समस्याओं से पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा प्रभावित है ऐसे कार्यशाला में सीखाए गए तरीकों से निश्चित ही फिजियोथेरेपी को नया आयाम मिलेगा।
मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ आलेन्द कुमार ने कहाकि अपने काम को शिखर पर पहुंचाने के लिए कार्यशालाओं का विशेष महत्व होता है। जिसके माध्यम से ही हम अपने क्षेत्र में विशेष योगदान दे पाते है। फिजियोथैरेपी वर्कशाप निश्चित ही अपने क्षेत्र में सुधार करेगा और यहां से मिले प्रशिक्षण को अपने क्षेत्र उतारने का काम करेगा।
अंत में डा अमन विश्वकर्मा व डा. एच.जी. विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार जताते हुए प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित कराया। कार्यशाला में शैलेंद्र कुमार यादव, रमेश लाल प्रजापति, राहुल राजभर, शन्नि यादव, सूरज सरोज, नागेंद्र प्रसाद यादव, संतोष राजभर, राजेश कुमार प्रजापति, सलमान, सुबाषचन्द्र आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ