कमान अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जिसमें कैडेटों ने बैनर के साथ तख्तियां भी पकड़ी हुई थी जिनपर स्वच्छता हेतु जागरूकता के संदेश अंकित थे।
रैली के पश्चात बटालियन में एक स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र,छात्राओं ने अपने आस पड़ोस के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने के मानक प्रक्रियाओं और आवश्यकताओं पर अपने विचार व्यक्त किये।
संगोष्ठी के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त स्वच्छता शपथ सभी कैडेटों को दिलाई गई जिसमें उन्होंने अपने आस पड़ोस और कार्य स्थल को साफ सुथरा रखने और गंदगी न फैलाने का संकल्प लिया।
कमान अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि एकता और अनुशासन एक एन सी सी कैडेट के जीवन का सूत्रवाक्य है लेकिन इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति चेतना भी उतनी ही आवश्यक है जिसके लिए कैडेटों को स्वच्छता का सामाजिक प्रहरी बनना आवश्यक है। इस अवसर पर कॉलेजों के सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण,सूबेदार मेजर,पी0आई0 स्टाफ और कैडेट्स मौज़ूद रहे।
0 टिप्पणियाँ