लखनऊ। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में OBC अभर्थियों का हल्लाबोल जारी। लगातार ये अभ्यर्थी तमाम नेताओं का दरवाजा खटखटा रहे हैं। मिलने की बात सुनने की गुहार लगा रहे हैं। कि कोई तो सुनो.. कोई को समझो हमरा दर्द.।
लेकिन मानो कोई मिलने को ही तैयार नहीं। अभ्यर्थियों से ना तो अब तक सीएम योगी मिले.. और सबसे बड़ा दर्द तो केशव काका दे गए। जब दो दिन पहले इन अभ्यर्थियों को बुलाकर भी केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात ना की.. तो ऐसे में अब इन अभ्यर्थियों को याद आई है बहन जी की.. तो उम्मीदों को लेकर ये अभ्यर्थी अपनी मांगों के साथ पहुंच गए बसपा चीफ मायावती के घर..OBC अभ्यर्थियों का एक 4 सदस्यीय दल मायावती के आवास पर उनके से मुलाकात करता है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बीएसपी प्रमुख को एक ज्ञापन सौंपा साथ ही सरकार द्वारा आरक्षण लागू करने में हुई अनियमितताओं के बारे में बातचीत की.. जिसपर बसपा चीफ़ ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर पिछड़े वर्ग अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने के बात कही। यह भी कहा कि सरकार को यह मामला सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले से सोचना था लेकिन इसके बावजूद सरकार ने पिछड़ो की बात नहीं सुनी। वहीं बसपा चीफ मायावती ने अभ्यर्थीयों को भरोसा दिलाया कि उनकी इस लड़ाई में वो और उनकी पार्टी अभ्यर्थियों के साथ हैं। मायावती ने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई है और हम इस पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ