कमरे में विवाहिता का मिला शव, कारणों का पता लगाने में जुटी कोतवाली पुलिस

परिजनों से हो रही पूछ ताछ

-फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर गांव का मामला

आजमगढ़। जिले फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर गांव में विवाहिता का शव उसके कमरे में मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने धावा को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। 
 कंचन विश्वकर्मा( 23) पुत्री सुख्खू विश्वकर्मा निवासी बमहौर थाना मुबारकपुर की  शादी एक वर्ष पूर्व राहुल विश्वकर्मा पुत्र स्व बाबूराम विश्वकर्मा निवासी ऊदपुर के साथ हुई थी।   रविवार को देर शाम 7:30 बजे उसी के कमरे में  विवाहिता का शव मिला था।  ग्राम प्रधान अमित यादव ने रात 11 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। सब इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के गले पर निशान देखने को मिला है। बाकी कही चोट का निशान नही मिला। शव को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। चिकित्सीय परीक्षण की रिपोर्ट प्राप्त होने पर घटना के कारणों की जानकारी हो पाएगी।  मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा, प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चोधरी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतका का पति राहुल विश्वकर्मा मुंबई में रहकर फर्नीचर का काम करता है। अभी इनके पास  कोई संतान नही है। फूलपुर कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि  अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सास, देवर को थाना ले आयी है।

दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ