आकाश आनंद ने कुमारी शैलजा को दिया बसपा में शामिल होने का ऑफर

हरियाणा। कांग्रेस दलित नेत्री कुमारी सैलजा पर अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा अभद्र दिप्पणी की गईं तभी से हरियाणा की सियासत में खलबली मची हुई है। बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कांग्रेस नेता और हरियाणा में पार्टी का बड़ा चेहरा कुमारी सैलजा को बसपा में आने का खुला ऑफर दिया है। NBT से खास बातचीत में आकाश आनंद ने कहा कि कुमारी सैलजा  के लिए बीएसपी के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं। आकाश आनंद इस वक्त हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में वो करनाल पहुंचे। इस दौरान आकाश आनंद ने NBT से खास बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी की तर्ज पर जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा चुनाव में यह रणनीति अपनाई जा रही है और सफलता मिलने पर इसे यूपी के उपचुनावों में भी आजमाया जाएगा। आकाश आनंद का लक्ष्य बसपा की सियासी जमीन को फिर से मजबूत करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ