ठेकमा। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भीरा प्रधान सुरेश पासी वर्षों से चौहान बस्ती में बजबजाती पोखरी की सफाई करवा रहे हैं हमारा देश जब से आजाद हुआ भीरा प्रधानी की चुनाव आते ही प्रधान प्रत्याशी इसी समस्या को उठाते थे आपको बता दे की ग्राम भीरा चौहान बस्ती काली माता मंदिर के पास चौहान बस्ती के बीचो-बीच एक पोखरी थी जिसमें कचरो का अंबार लगा हुआ था कारण यह था कि उस पोखरी के पानी का कहीं से निकासी न होने के कारण कचरा इकट्ठा होकर अनेक प्रकार बीमारियों को दावत देती थी इसकी समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान सुरेश सरोज ने दो जनरेटर जेसीबी द्वारा पोखरी की सफाई करवा रहे है जिससे ग्राम वासियों को बीमारी से बचाया जा सके प्रधान का कहना है कि ग्राम सभा के विकास की रीड की हड्डी प्रधान होते हैं यह कार्य को देखते हुए ग्राम वासियों में खुशी हुई ग्राम वासियों का कहना है कि आज तक जो कार्य को किसी प्रधान ने नहीं कर पाया आज इस कार्य को ग्राम प्रधान सुरेश पासी कराकर ग्राम वासियों का दिल जीत लिया सुरेश पासी का कहना था कि नई-नई बीमारियां फैल रही हैं इसमें प्रधान का भी दायित्व बनता है। कि हम अपने ग्राम सभा के जनता को कैसे सुरक्षित रखेंगे आज वही कार्य मैं कर रहा हूं जिससे हमारे गांव की जनता डेंगू मलेरिया अन्य प्रकार की बीमारियां हमारे गांव में पसारे नहीं इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर सरोज। मनोज चौहान। आद्या चौहान ।सुरेश चौहान। शिवपूजन चौहान ।इंद्रबली चौहान। सुमित चौहान। किशन विश्वकर्मा। दिनेश चौहान ।मुन्नर यादव । मिठाई यादव ।प्रशांत चौहान। आदि ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ