मोहम्मदपुर/ बिंद्रा बाजार/आजमगढ़। आगामी दशहरा दीपावली दुर्गा पूजा त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु 25 सितंबर को थाना गंभीरपुर प्रांगण में थाना अध्यक्ष बसंत लाल की अध्यक्षता में क्षेत्र के सैकड़ो मूर्ति पंडाल आयोजन रामलीला आयोजन तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक बुलाई गई थाना अध्यक्ष बसंत लाल ने साशना आदेश को सार्वजनिक करते हुए आग्रह किया कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाया जाए अवरोध उत्पन्न करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
त्योहार खुशियां लेकर आता है और हमें शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाना चाहिए जिससे अन्य समुदाय के लोगों को कोई परेशानी ना हो मेले में डीजे की आवाज कम होनी चाहिए नवरात्र के समय मुर्गा मछली वह मिट नहीं बिकेगी मेले में किसी प्रकार की अभद्रता करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्षेत्र से आए हुए संभ्रांत लोगों ने पूजा पंडाल वह मूर्ति विसर्जन के बारे में आने वाली परेशानियों को अवगत कराया थाना अध्यक्ष बसंत लाल ने सभी संभ्रांत लोगों को आस्वस्थ कराते हुए सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आश्वासन दिया इस मौके पर उप निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक ओमकार पांडे ,वीरेंद्र बहादुर सिंह ,ज्ञान प्रकाश, सतीश रघुवंशी ,कृपा शंकर सिंह, कमल यादव ,मोहम्मद शोएब खान, विपिन द्विवेदी ,विश्वामित्र, विनोद यादव, अनुपम जायसवाल के साथ सैकड़ो संभ्रांत लोग उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ