आजमगढ़। जनपद के यूनियन बैंक के विभिन्न संगठनों द्वारा एकजुट होकर विभिन्न मांगें की गई थी लेकिन विभाग द्वारा किसी भी मांगों को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया जिसको लेकर शुक्रवार यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आजमगढ़ के सामने संगठनों द्वारा धरना दिया गया यूनियन बैंक के यूनियनों का संयुक्त मंच जिसमें ऑल इंडिया यूनियन बैंक इंप्लाइज फेडरेशन (AIUBEF) ,ऑल इंडिया यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन(AJUBSF), यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन(UBSA) और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एम्पलाइज यूनियन दिल्ली(UBIEU) शामिल है। 27 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय हड़ताल के साथ आंदोलन का आवाहन करने के लिए मजबूर हो गया क्योंकि प्रबंधन ने अभी तक हमारे निम्नलिखित 9 सूत्री मुद्दों को हल करने के लिए कोई सक्रिय कदम नहीं उठाया है। यद्यपि मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन ने अपने पीए के माध्यम से मौखिक रूप से प्रबंधन की अपने मुद्दों पर संयुक्त मंच के साथ चर्चा करने की इच्छा के बारे में बताया है। फिर भी ऐसी चर्चा के लिए कोई विशेष तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। हड़ताल नोटिस कि एक प्रति जो 12 सितंबर 2024 को हमारे एमडी और सीईओ को दी गई। हमारे द्वारा मांगी गई मांगे आगे लिखित है।
1- 10 आईबीपीएस के माध्यम से क्लर्कों की पर्याप्त भरती
2- लिपिकीय भर्ती में प्रशिक्षु प्रणाली की शुरुआत नहीं की जाएगी
3-आकस्मिक कर्मचारियों के अवशोषण के माध्यम से उप कर्मचारियों की भर्ती
4- सभी संवर्गों में अनुकंपा नियुक्ति को संबंधित संवर्ग में रिक्तियों की पहचान से अलग किया जाना चाहिए
5- जहां भी रिक्तियां और अनुरोध दोनों मौजूद हो वहां स्थानांतरण आदेश शीघ्र जारी करना तथा अनुकंपा के आधार पर स्थानांतरण के लिए सभी आवेदनों का पारदर्शिता के साथ निपटान करना और कार्य मुक्ति के माध्यम से सभी अनुरोध स्थानांतरण आदेशों का शीघ्र कार्यान्वन करना
6- न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1984 के अंतर्गत न्यूनतम मजदूरी का भुगतान तथा बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के अंतर्गत अस्थाई कर्मचारी का बोनस दिया जाए।
7-द्वितीय समझौता का उल्लंघन करते हुए कोई आउटसोर्सिंग नहीं की जाएगी
8- मानव संसाधन प्रशासन में बैंक के नियमों नीतियों का कोई उलंघन नहीं होगा।
9- दिनांक 23 जून 2023 को केंद्रीय कार्यालय में संयुक्त फोरम के साथ चर्चा के दौरान सहमत मुद्दों पर कार्यान्वयन।
इस धरने में मुख्य रूप से आजमगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री लाल बहादुर शर्मा, अध्यक्ष सत्यनारायण पांडे, राजधानी यादव,सुनील यादव, हिमांशु गुप्ता, रामचंद्र यादव, मुन्ना उपाध्याय उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ