दलित बच्चे की हत्या से हिल गया पूरा जिला

उत्तर प्रदेश। प्रदेश के मिर्जापुर में एक मासूम की हत्या पर तो इसकी गूंज अब सियासी गलियारे में भी सुनाई दे रही है मिर्जापुर में दलित परिवार के बेटे की जब हत्या हुई तो मानो पूरा जिला हिल गया। तो झटके लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक महसूस हुए हर कोई हिल गया,, चंद्रशेखर आज़ाद से लेकर पल्लवी पटेल तक मानो इस घटना से दहल उठे और फट पड़े वैसे अगर आप भी सुनेंगे तो दहल ही जाएंगे कि कैसे कछवा थाना क्षेत्र के बजहां एक 10 साल के मासूम को बड़ी ही बेरहमी से उसके ही पड़ोसी ने मौत के घाट उतार दिया और जमीन में गाड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये मासूम बकरी चराने गया था। इस दौरान उसका विवाद पड़ोस में रहने वाले हिमांशू उपाध्याय से हो गया।खेल-खेल में मासूम ने आरोपी को ईंट से मार दी जिस पर वो इतना आग बबूला हो उठा की हत्या ही कर दी वो भी बड़ी बेरहमी से उधर परिवार के लोग बेटे को तलाशते रहे। देर शाम तक इतंजार करते रहे। विवाद की जानकारी के बाद जब पड़ोसी के घर पहुंचे तो जमीन से शव मिला तो मानो कोहराम मच गया तोड़फोड़ शुरू हो गई चीख पुकार मच गई लोगों का गुस्सा फट पड़ा दलित संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ