दीक्षान्त समारोह की तैयारियां जोरों पर

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में आगामी 23 सितम्बर को होने वाले दीक्षान्त समारोह की तैयारियां जोरों पर है। कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा समारोह के कुशल संपादन के लिए गठित समितियां और अधिकारी तथा कर्मचारी अपने अपने कार्यों को गतिमान बनाये हुए हैं।राज्यपाल द्वारा दीक्षान्त दिवस पर आज़मगढ़ और मऊ जनपद के मेधावियों को सम्मानित किया जाना है पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और खाका खींचा जा चुका है, जनपद के प्रशासनिक अमले को विश्विद्यालयीय स्तर पर भी कार्यक्रम की सूचना भेजी जा चुकी है।
 कुलपति ने विभिन्न समितियों के प्रगति आख्या और समन्वय के लिए,प्रो0 शर्वेश पाण्डेय प्राचार्य डी सी एस के, मऊ, के नेतृत्व में प्रो0 अफ़सर अली,प्राचार्य शिब्ली कॉलेज और प्रो0 ब्रजेश कुमार के साथ एक दीक्षान्त समन्वय समिति का भी गठन किया है जो प्रतिदिन विभिन्न समितियों से सम्पर्क कर समारोह को अंतिम रूप देने के प्रयास में है।
कुलपति ने बताया कि आगामी 23 सितम्बर को विश्विद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह जनपद के लिए एक ऐतिहासिक घटना होगी क्योंकि इसके पूर्व आज़मगढ़ और मऊ के मेधावी पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर जाकर यह पुरस्कार ग्रहण करते थे किंतु उन्हें अब अपने ही जनपद में महामहिम राज्यपाल के हाथों मेडल मिलने का गौरव प्राप्त होगा।
डॉ0 पंकज सिंह के नेतृत्व में गठित आंगनबाड़ी एवं विद्यालय प्रतियोगिता समिति अपने सदस्यों डॉ0 प्रवेश सिंह,डॉ0 संतोष सिंह, डॉ0 चंद्रविकास, डॉ0 घनश्याम दूबे, डॉ0 उमेश पाण्डेय एवं डॉ0 आनन्द सिंह विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए पाँच गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों और कम्पोजिट विद्यालयों का भ्रमण कर प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और बच्चों से लगातार संवाद स्थापित कर प्रतियोगिता और उसके परिणाम की तैयारी में दिन प्रतिदिन संलग्न हैं।राजभवन के निर्देशों के अधीन दो चरणों में सम्पन्न होने वाली प्रतियोगिता से अलग अलग वर्गों में चयनित श्रेष्ठ अभ्यर्थियों को दीक्षान्त तिथि पर राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
मेडल और योग्यता सूची समिति डॉ0 प्रकाश चंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में मेधावियों के चयन और मेडल के प्रारूप को अन्तिम रूप प्रदान कर चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ