सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। कुंतेश्वर मंदिर में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी माता जगत जननी पधारी बता दें विगत तीन वर्षों से लगतार माता जगत जननी ग्राम कुंतेश्वर धाम में पधार कर आपने दिव्य दर्शन आपने भक्तों के देती है इस बार भी यानी माता जगत जननी अपने भक्तों के बीच आकर भक्तों को दर्शन दे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी के भक्त माता रानी के पंडाल को सजा कर माता रानी को बुलाया नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी के भक्तों के द्वारा पंडित कन्हैया लाल के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर प्रथम आरती की गई माता रानी का पंडाल इतना अलौकिक सौंदर्य से सजा है। मानो वैष्णो देवी स्वयं विराजमान होने किंतुर गांव चली आई हो माता जी के बगल में विराजमान महाराज गणेश की प्रतिमा पंडाल का सौंदर्य बढ़ा रही है वहीं गणेश जी के बगल में विराजमान माता लक्ष्मी भी विराजमान है प्रथम दिन प्रथम आरती गणेश भगवान से शुरुआत की गई गणेश भगवान की आरती के तत्पश्चात माता लक्ष्मी वी मां दुर्गा की आरती भक्तों के द्वारा की गई भक्त माता रानी की भक्ति में गुमसुम हो गए आरती के दौरान अध्यक्ष जयचंद यादव मेरी लाल मौर्य प्रवेश यादव विकास मौर्य संदीप यादव उमेश मौर्य सतीश विश्वकर्मा उदय यादव कल्लू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ