दिल्ली। ओलंपियन साक्षी मलिक ने अपनी किताब में बहन बबीता फोगाट पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को एजेंडा की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। अब भाजपा नेता बबीता फोगाट ने ओलंपियन पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर कहा, "किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई।" बबीता ने पोस्ट साक्षी की हाल ही में प्रकाशित आत्मकथा 'विटनेस' के संदर्भ में की है। उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर भी निशाना साधा है। बता दे की कुछ वर्ष पहले ही रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मामला सामने आया था। जिसको लेकर पहलवानों ने आंदोलन के माध्यम से काफी संघर्ष किया।
0 टिप्पणियाँ