प्रयास की मासिक बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन की मासिक बैठक रविवार को आखापुर कंधरापुर स्थित पंचायत भवन में रमेश यादव अरसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहाकि प्रयास सामाजिक संगठन सामाजिक संगठन के तौर पर आजमगढ़ जनपद में अपनी सेवाएं नेकी के बाक्स, अनाज बैंक, निशुल्क एम्बुलेंस आदि के माध्यम से बेसहारा, वंचित, हाशिएं पर जीवन यापन करने वाले जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहा है। रेलवे स्टेशन, रोडवेज के आस पास ज्यादातर जरूरतमंद भटकते हुए प्रयास के कार्यकर्ताओं को मिल जाते है उनकी मदद के लिए प्रयास संगठन हमेशा तत्पर रहता है। संगठन का उद्देश्य सिर्फ हासिये पर जीवन यापन करने वालो की मदद करना है। बैठक में अध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव ईजी0 सुनील यादव, डा. वीके यादव, विजय प्रताप सिंह, अंगन कुमार साहनी, जितेन्द्र कुमार यादव, धर्मदेव मौर्य, शिवजोर मौर्य, लखिराज, विजय कुमार, वीरू कुमार, कु0 मुम्ताज, केदार मौर्य, रामजीत मौर्य, रामकेश यादव आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ