निर्विरोध प्रबंधक बने गुलाम रसूल, अताउर्रहमान बने अध्यक्ष


दि आजमगढ़ कुरैश एजुकेशनल सोसाइटी आजमगढ़ के प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न
आजमगढ़। नगर के जालधंरी स्थित दि आजमगढ़ कुरैश एजुकेशनल सोसाइटी आजमगढ़ के प्रबंध समिति का चुनाव मदरसा इस्लामिया जमीयतुल कुरैश में चुनाव अधिकारी जावेद आलम की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमे निर्विरोध प्रबंधक/सचिव गुलाम रसूल  कुरैशी एवं अध्यक्ष अताउर्रमान चुने गए। 
इसके साथ ही चुनाव अधिकारी जावेद आलम ने आगे बताया कि उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव प्रथम एनामुल हक, उपाध्यक्ष सादाब अहमद, संयुक्त सचिव द्वितीय सहनवाज कुरैशी, कोषाध्यक्ष आकिब जावेद, आडिटर मजीद कुरैशी को नियुक्त किया गया। वहीं सदस्य के रूप में सेराज अहमद, खलिक अहमद, अब्दुल कलाम, जुबेर अहमद व शमीम खान के नामों पर मुहर लगी। 
नवनिर्वाचित प्रबंधक/सचिव गुलाम रसूल कुरैशी ने कहाकि मदरसा इस्लामिया जमीयतुल कुरैश दशकों से समाज को शिक्षित करने का काम कर रहा है। मुझ पर जो भरोसा जताया गया है उस पर खरा उतरने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहाकि शिक्षण संस्थान को ऊंचाईयों पर पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता है। 
अध्यक्ष अताउर्रमान ने कहा कि सोसाइटी के संस्थापक के आदर्शो पर चलकर हम निश्चित रूप से इसे नए आयाम पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मौलाना गुलजार अहमद, जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य फैयाज खां, जाहिद, सेराजुद्दीन, अमिरूल हक, निसार अहमद, इरफान अहमद, तारिक आदि मौजूद रहे। 
भवदीय

(जावेद आलम)
चुनाव अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ