पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटना को लेकर से लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़। चुन्नी उर्फ साजिदा बेगम पत्नी मो० अख्तर उर्फ निवासी मुहल्ला गुलामी का पूरा (टेड़िया मस्जिद के पास), अख्तर रशीद के मकान में किराये पर रहती है।15 नवंबर को जेल छूटने के बाद अपने किराये के मकान पर गई और अपने कमरे को देखा कमरे का ताला टूटा हुआ था और आलमारी का ताला तोड़कर लाखों का गहना व नगदी उठा ले गए । चोरी 11 अक्टूबर को हुई थी मकान मालिक राशिद अख्तर ने पहाड़पुर कोतवाली में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी
पीड़िता के अनुसार आलमारी का ताला तोड़कर सोने के दो हार, 14 अदद अंगूठी, 4 अदद लॉकेट, 1 अदद झुमका। चाँदी की चार अदद पायल तथा अटैची का ताला तोड़कर तीन लाख रूपया नकद चोरी हो गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज का कराने की गुहार लगाई l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ