पुराने नेताओं की होंगी वापसी
बामसेफ को किया जायेगा एक्टिव।
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो कांशीराम के मूवमेंट को अर्श पहुंचाने वाली नेता यूपी की 4 बार की मुख्यमंत्री.. समर्थकों के बीच बहन जी के नाम से संबोधित की जाने वाली मायावती का आज जन्मदिन है, जो बसपा में जश्न का माहौल.. बहन जी के जन्मदिन के लिए गजब तैयारियां है.. तैयारियां 2027 के लिए भी इन सवालों के बीच कि कौन होगा 27 का सत्ताधीश बहन जी के लिए सपा सुप्रीमो ने भेजा एक खास संदेश उनके जन्मदिन पर क्या है मायावती के लिए अखिलेश का संदेश वो हम आपको बताएंगे। लेकिन पहले ये जान लीजिए कि हर बार कि तरह लखनऊ में बसपा ऑफिस में बड़ा कार्यक्रम होगा तो वहीं जिले-जिले बसपा के कार्यकर्ता केक काटकर मायावती का हैपी बर्थ डे मनाएंगे, तो वहीं इसी खास ओकेजन से बीएसपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2027 की शुरुआत करेगी। इस मिशन के जरिए बसपा यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाशने और इसके लिए पार्टी के पुराने चेहरों की तलाश में वापसी की मुहिम चलाई जाएगी. साथ ही बामसेफ को फिर से एक्टिव किया जाएगा, जो कि बसपा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। जिसके जरिए वह अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की कोशिश करेगी कहा ये भी जा रहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी मायावती कोई बड़ा संदेश दे सकती है। वो संदेश क्या होगा वो खैर बाद में पता चल ही जाएगा, लेकिन पहले जान लीजिए इस खास मौके पर अखिलेश यादव का मायावती के लिए दिया गया वो खास संदेश दरअसल अखिलेश यादव ने मायावती के बर्थडे पर मायावती को विश करते हुए ऍक्स पर एक पोस्ट किया.. सपा सुप्रीमो मायावती को जमकर जन्मदिन की बधाई एकदम सुबह सुबह ही दे देते है। अब ये भी जान लीजिए कि पिछले जन्मदिन पर मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर अखिलेश यादव को लताड़ा था.. वैसे मायावती को बधाई तो सीएम योगी ने भी तगड़ी दी है।
0 टिप्पणियाँ