आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने अपहरण के अभियोग में एक आरोपी को हिरासत में लिया। स्थानीय थाने उप निरीक्षक विश्राम गुप्ता ने बुधवार को वांछित आरोपी रवि पुत्र योगेन्द्र निवासी मड़ना थाना अहरौला को पकड़ी तिराहा से समय लगभग 12 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। बता दें कि 28 जून 2024 को पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी कि पीड़ित की पुत्री जो घर के बाहर गई थी, बाद में पता चला कि उसे रवि पुत्र योगेन्द्र ने बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
0 टिप्पणियाँ