देवरांचल व पूर्वांचल में दहशत के पर्याय रह चूका है हिस्ट्रीशीटर
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि जौनपुर जेल में बंद अमरजीत यादव की रिहाई हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद होने वाली है । उसको आजमगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। जिला कारागार से उसकी रिहाई बुधवार की देर शाम को होनी थी। हिस्ट्रीशीटर की रिहाई को लेकर कई लग्जरी गाड़ियां भी जेल के पास पहुंच गई थी जिसमें कई वाहनों में राजनीतिक दलों के झंडे भी लगे हुए थे। अमरजीत का भाई रणजीत और उसकी मां भी थी। जिसके बाद एसपी ग्रामीण चिराग जैन एसपी अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर की रिहाई के दौरान वहां पर जुटी भीड़ को हटा कर अमरजीत यादव को हिरासत में ले लिया और सिधारी थाने पर पहुंच गए। पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वही बताई जा रहा है कि वाहन की चेकिंग में पुलिस को 5 लाख नगद भारी मात्रा में मिठाई भी बरामद हुई है। देर रात तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा लेकिन पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी।
0 टिप्पणियाँ