सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव, फिर भी नहीं ट्रेस हो रहा लोकेशन।
उत्तर प्रदेश/लखनऊ। राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के विरोध में उनके आवास पर तोड़फोड़ और पथराव के मामले में मुख्य आरोपी ओकेंद्र राणा की 3 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की 10 टीमें दबिश दे रही हैं। ओकेंद्र राणा लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उनके एकाउंट पर पोस्ट और वीडियो डाले जा रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस लोकेशन ट्रेस करने में नाकाम हो रही है। बता दे की पिछले दिनों सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा के दिए बयान के विरोध मे करणी सेना के हजारों कार्यकर्त्ता रामजी लाल सुमन के घर तोड़ फोड़ की जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। परंतु मुख्य आरोपी का सोशल मिडिया अकाउंट एक्टिव होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस लोकेशन ट्रेस करने में नाकाम साबित हो रही है। घटना के कई दिनों बाद भी नहीं हो पाई है ओकेंद्र राणा के गिरफ्तारी। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी नेताओ का कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। अब देखना यह है कि आगे पुलिस का कार्रवाई करती है।
0 टिप्पणियाँ