मेरठ। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को मेरठ बंद का आहवान किया गया है। मेरठ बंद को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। आज सभी स्कूल, कॉलेज, बाजार, पेट्रोल पंप, चिकित्सक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है।
मेरठ बंद को हिंदू समाज, सनातन संगठन, व्यापारी, उद्यमी और चिकित्सक संगठनों ने मेरठ बंद का पूर्ण समर्थन किया है। आज शहर के लगभग सभी बाजार और औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी।अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं दी जाएंगी। बंद के समर्थन में मेरठ में बुढ़ाना गेट से कमिश्नरी चौराहा तक शांति मार्च निकाला जाएगा। व्यापारियों ने सुबह आठ बजे के बाद दूध, फल, सब्जी का वितरण नहीं करने का आह्वान किया है। मेरठ के अधिकांश शिक्षण संस्थानों ने भी अवकाश घोषित किया है। कई शिक्षण संस्थान के शिक्षकगण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए है। आतंकवाद के विरोध में शहर में कई स्थानों पर पुतले फूंके गए है। हर तरफ ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज रहे है। सड़कों पर युवा हाथ में तिरंगे लेकर और केसरिया टोपी लगाए दिखाई दे रहे हैं।पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ के दोनों अच्छा अजय गुप्ता नवीन गुप्ता पैनल, कमल दत्त शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई, अंकुर गोयल, महामंडलेश्वर नीलिमानंद सभी ने बंद को समर्थन दिया। शहर में देर रात तक व्यापार संघ, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, आईएमए, आईआईए सहित अन्य 550 संगठन के सदस्यों ने मेरठवासियों से बंद के समर्थन में संपर्क कर बंद के लिए समर्थन मांगा है।
सुबह से रात तक सोशल मीडिया पर बंद में शामिल होने की अपील की जा रही है। मेरठ में आज सुबह से ही आबूलेन, बेगमपुल, हैंडलूम बाजार, पेट्रोल पंप, सदर बाजार, नवीन मंडी, केसरगंज, कबाड़ी बाजार, सराफा बाजार, शहर सराफा, सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार, खैरनगर बाजार, हापुड़ अड्डा, लिसाड़ी गेट, गोलाकुंआ, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, रोहटा रोड, गंगानगर और परतापुर आदि क्षेत्रों के बाजार बंद रखे गए हैं।
0 टिप्पणियाँ