दबंगों का आतंक, लोहे की रॉड से युवक की पिटाई, पुलिस बैरियर लगाकर कैंटर रोका

मोरना/मुजफ्फरनगर। अपराध के केन्द्र माने जाने वाले गांव मोरना मे दबंगों ने सरे बाजार युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट में घायल युवक को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। एक अन्य घटना में गंगनहर पटरी कांवड मार्ग पर तीन युवकों ने बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया तथा दबंगई का तांडव करते हुए कैन्टर गाडी को रोककर सरेआम चालक पर धावा बोलते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वह घर से बाजार की ओर जा रहा था तभी रास्ते में मंदिर के पास दो दबंग युवक जो हाथ में रॉड लेकर चल रहे थे। दबंगों ने उसे अकारण ही गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और सड़क पर गिराकर उसके सिर में लोहे की रॉड से वार किया। सिर पर हुए प्रहार से दीपक बेहोश हो गया।परिजनों द्वारा दीपक को उपचार के लिए भोपा अस्पताल में ले जाया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मोरना में आपराधिक घटनाओं के कारण आमजन में दहशत व्याप्त है।एक अन्य घटना में गंगनहर पटरी कांवड मार्ग पर तीन युवकों ने बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया तथा दबंगई का तांडव करते हुए कैन्टर गाडी को रोककर सरेआम चालक पर धावा बोलते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बचाया, पर हमलावर तीनों आरोपियों से पूछताछ कर छोड दिया।भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा गंग नहर पटरी पर बुधवार शाम समय बाईक सवार तीन युवकों ने वहां रखे पुलिस बेरियर को लगाकर मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। कुछ देर बाद पहुंचे एक केंटर के चालक को युवकों ने धर लिया और डंडो व पेंट की बेल्ट आदि से कैंटर चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। चालक की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण उधर दौड़े और चालक की जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।घायल हुए चालक राजन निवासी सहारनपुर ने बताया कि वह कैन्टर गाडी चलाता है। वह मुजफ़्फरनगर से कैन्टर लेकर सहारनपुर जा रहा था। जब वह भोपा मार्ग पर गांव जटमुझेडा पहुंचा, तो सड़क पर एक मोबाइल पडा था। राजन ने गाडीरोककर मोबाइल उठा लिया, कुछ दूर चलने पर पीछे तीन युवक बाईक पर आये और उसे बेलड़ा नहर पटरी पर बैरियर लगाकर धर लिया और मारपीट शुरू कर दी, मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने तीनों हमलावरो को पकड लिया तीनों युवकों ने बताया कि हमारा मोबाइल फोन गिर गया था, जो गाडी चालक ने उठा लिया था और गाड़ी रोक नही रहा था, तीन युवक थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी के बताये जा रहे, पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया, जिससे उपस्थित ग्रामीण ने रोष जाहिर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ