बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती का आयोजन
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर पवई विधानसभा के ग्राम खैरुद्दीनपुर में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती का आयोजन किया गया। जिसमे बहुजन समाज पार्टी की मुख्य मंडल प्रभारी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ इंदु चौधरी ने बाबा साहेब का मिशन, मान्यवर कांशीराम साहेब की मूवमेंट एवं बहन कु मायावाती रीतियों एवं नीतियों से महिलाओं एवं युवाओं को जागरुक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर इंदु चौधरी ने कहा कि बहुजन समाज का भला केवल बहुजन समाज पार्टी में है, इसलिए आप सभी बहुजन समाज पार्टी से जुड़े और बाबा साहब की मिशन को आगे बढ़ाएं। इसी क्रम में उन्होंने समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में एक महाठगबंधन किया गया, ठगबंधन कें नेताओं ने संविधान खतरे में है, ऐसी अफवाह फैलाकर दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों का वोट लिया परन्तु ज़ब महिलाओ, दलितों व अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार हो रहा है, तो महाठगबंधन कें नेताओं द्वारा इनकी आवाज नहीं उठाया जा रहा है, बल्कि इसके विपरीत सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बार-बार बहुजन महापुरुषों को अपमानित किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि उनकी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी हाईजैक करनी है, क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी की B-टीम की तरह काम कर रहे हैं। इस मौके पर आसपास के लोगों सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ