मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जेल में सिम भिजवाने के मामले में आरोपी बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी की जमानत याचिका आज फिर टल गई है।वहलना चौक स्थित राणा स्टील्स पर जीएसटी के छापे के बाद 5 दिसंबर से जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के पास जेल में मोबाइल बरामद हुआ था, जिस मामले में उनके समधी और बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। गाजी पर आरोप है कि उन्होंने ही अपने नौकर आमिर के नाम से सिम लेकर शाहनवाज राणा के परिवार को उपलब्ध कराया था।इस मामले में आज अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय पदोन्नति के बाद मुजफ्फरनगर से चले गए हैं, जिसके चलते उनकी अदालत खाली हो गई है।
अब हाई कोर्ट से एमपी एमएलए कोर्ट के लिए नए न्यायाधीश की नियुक्ति होनी है इसलिए आज मोहम्मद गाजी की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब 3 मई को सुनवाई होगी इसी बीच शाहनवाज राणा की पत्नी, बेटे और बहू की भी पुलिस तलाश कर रही है । उन पर आरोप है कि उन्होंने ही सिम जेल में शाहनवाज के पास भिजवाया था । शाहनवाज राणा जेलर से झगड़ा होने के बाद चित्रकूट की जेल में स्थानांतरित कर दिए गए थे और वहीं बंद है।
0 टिप्पणियाँ