मुजफ्फरनगर। बीएसए कार्यालय में तैनात डीसी शुक्रवार की शाम संदिग्ध परस्थितियों में लापता हो गया। रातभर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने शनिवार सुबह थाना  सिविल लाइन में पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। परिजनों का कहना कि वह शाम यह कहकर घर से  निकाला था कि उसे बीएसए ने अपने आवास पर बुलाया हैथाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रा कालोनी निवासी विकास त्यागी ने बीएसए कार्यालय में जिला  समन्यवक (डीसी) के पद पर तैनात है। शुक्रवार शाम गुड फ्राइडे की छुट्टी पर घर पर मौजूद था। उसके भाई सजंय त्यागी निवासी खाईखेडी का कहना कि शाम को  उसके मोबाइल पर बीएसए संदीप कुमार को फोन आया था। उसे बीएसए ने घर पर बुलाया था।वह अपनी पत्नी को कहकर घर से निकल गया,लेकिन देर शाम तक  वापस नहीं लौटा। काफी देर तक घर न लौटने पर पत्नी ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया। 
  
    
  
 तलाश करने के पश्चात उसका  कुछ पता नहीं चला। संजय त्यागी ने थाना सिविल लाइन में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी हैइस संबंध में सिविल लाइन के एसएसआई केपी सिंह का  कहना है कि परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। साथ ही पुलिस मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है। शीघ्र ही लापता विकास त्यागी को  बरामद कर लिया जाएगा।
 
0 टिप्पणियाँ