इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य लाभार्थियों से 13 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
आजमगढ़। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत पॉपकार्न मेकिंग मशीन के निःशुल्क वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के लिये 10 लाभार्थियों केे चयनका लक्ष्य आवंटित किया गया है, जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य लाभार्थियों से 13 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। लाभार्थियों के आनलाइन पंजीकरण हेतु बोर्ड की वेबसाइट पद की आनलाईन सेवाओं के अन्तर्गत टूल किट्स पंजीकरण पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है।
आफलाइन आवेदन के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी में आवश्यक अभिलेखों निवास, जाति, आय, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8वीं पास, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हों, वे लाभार्थी समस्त कागजात सहित अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। जिनका चयन बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कमेटी द्वारा चयनित लाभार्थियों को पॉपकार्न मेंिकंग मशीन मुख्यालय खादी बोर्ड लखनऊ से प्राप्त होने पर निःशुल्क वितरित की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कमिश्नरी रोड सिधारी पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ