मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। जनपद में नाथ संप्रदाय के एक संत से पुलिस द्वारा वसूली की खबर तो आज मिली ही थी, इसी के साथ मुजफ्फरनगर के एक दरोगा द्वारा बुलंदशहर में जाकर तांडव मचाने की भी जानकारी मिली है,जिसके बाद बुलंदशहर में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मुजफ्फरनगर के जानसठ थाने की मीरापुर दलपत पुलिस चौकी पर एक चौकी प्रभारी तैनात है विनोद कुमार । विनोद कुमार मथुरा जिले के रहने वाले हैं और उनकी ससुराल आगरा में हैविनोद कुमार के साले ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता उनके जीजा विनोद कुमार ने बुलंदशहर जनपद के गुलावटी थाना क्षेत्र में कराया था, कुछ दिनों बाद ही विवाद होना शुरू हो गया । इसके बाद विनोद कुमार अब साले जीजा की रिश्तेदारी को छोड़कर बेटी की ससुराल पक्ष के समर्थन में खड़े हो गए हैं और उनका निरंतर उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने जीजा विनोद कुमार के कहने पर अपनी बेटी की शादी बुलंदशहर जनपद के थाना गुलावटी निवासी युवक से दिसंबर 2024 में की थी, तभी से बेटी की सास उनकी बेटी को परेशान कर रही थी। उनका आरोप है कि दरोगा विनोद कुमार के संबंध मेरी बेटी की सास से हैं, जिसके चलते विनोद कुमार निरंतर बुलंदशहर आया करते थे और मेरी बेटी के कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर रात भर सास के कमरे में रहते थे । उनका कहना है कि इस संबंध में हमारे पास ऑडियो वीडियो सबूत भी है।
उन्होंने बताया कि 1 मई को वे अपनी बेटी के ससुराल वालों से इस संबंध में बात करने गए थे, उनके साथ उनके रिश्तेदार भी थे । जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर के अंदर बात कर रहे थे तो मुजफ्फरनगर में तैनात दरोगा विनोद कुमार वहां पहुंच गए और उन्होंने उनकी गाड़ी को तोड़फोड़ कर चकनाचूर कर दिया और रिवॉल्वर दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी । उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई भी की । 
उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर में ड्यूटी के तैनात दरोगा वर्दी में बुलंदशहर जाकर तांडव मचाते हैं और खुद गुलावटी थाने में आकर भी अभद्र व्यवहार करते हैं, तो ऐसे दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए । उन्होंने दरोगा विनोद कुमार से अपने और अपने परिवार को खतरा बताया है। इस संबंध में दरोगा विनोद कुमार पुत्र रघुनंदन के विरुद्ध गुलावटी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ