Breking News: आज होगा मॉकड्रिल, हवाई हमले से बचाव के तरीके बताए जाएंगे, सात बजे बजेगा सायरन

मुज़फ्फरनगर। पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने सात राज्यों में हवाई हमलों की आशंका के मद्देनज़र मॉकड्रिल कराने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 जिलों में मॉकड्रिल प्रस्तावित थी, लेकिन प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे सभी जिलों में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।मुज़फ्फरनगर में यह मॉकड्रिल करीब 54 वर्षों बाद आयोजित की जा रही है। इससे पहले वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान मॉकड्रिल कराई गई थी। यह मॉकड्रिल बुधवार 7 मई को सायं 4 बजे श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में की जाएगी। इस दौरान हवाई हमले, ड्रोन अटैक और मिसाइल हमलों की स्थिति में बचाव के तरीकों की जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी। शाम 7 बजे सायरन बजाया जाएगा ताकि नागरिक सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकें।मॉकड्रिल में सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े सदस्य शामिल होंगे। इस अभियान का उद्देश्य है कि आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक और प्रशिक्षित किया जा सके। प्राथमिक चिकित्सा, आग बुझाना, संचार के माध्यमों का उपयोग, शेल्टर में जाना और दूसरों की मदद करना जैसी सिविल डिफेंस की मूलभूत जानकारियां भी दी जाएंगी।पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन कराया जाएगा। धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, बिजली घरों आदि पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों को उनकी नई ज़िम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह मॉकड्रिल और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जनपद दिल्ली से मात्र 120 किमी दूर है और उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है। नज़दीक ही रुड़की व मेरठ में सैन्य छावनियां मौजूद हैं। साथ ही देवबंद जैसे संवेदनशील क्षेत्र भी पास ही हैं, जहां पहले भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े कई लोग पकड़े जा चुके हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। इसमें सीडीओ कमलकिशोर कंडारकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, सेना के अधिकारी एवं पुलिस-प्रशासन से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मॉकड्रिल का आयोजन तहसील स्तर से लेकर ग्राम पंचायतों तक किया जाएगा। आगामी तिथियों की सूचना संबंधित अधिकारियों द्वारा समय रहते जारी की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस मॉकड्रिल को गंभीरता से लें और आपात स्थिति में खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखने की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ