भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई!
भारत को मिला संयुक्त राज्य अमेरिका -इजराइल का समर्थन!
इसराइल ने कहा भारत को अपनी सुरक्षा का अधिकार, आतंकवादियों को नहीं मिलनी चाहिए छिपने के लिए जगह!
नई दिल्ली : पहलगाम नरंसहार (पहलगाम टेररिस्ट अटैक) के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। भारत ने इसे 'आपरेशन सिंदूर' (ऑपरेशन सिन्दूर) नाम दिया है। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है, जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है। आतंकियों पर हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा-न्याय हुआ, जय हिंद। उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में गोलीबारी की है। आपको बता दे कि घटना के बाद कई देशों ने आतंकवादियों पर किए गए हमले को लेकर सहमति जताई है। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा बयान दिया गया है कि भारत सरकार को अपनी सुरक्षा करना सही है, उधर इसराइल ने भी भारत के समर्थन में खड़े होते हुए कहा कि आतंकवादी जहां भी हो खोज कर मारो हमारा आपको पूरा समर्थन है । भारत को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार, आतंकवादियों को छिपाने की नहीं मिलनी चाहिए जगह। अलग-अलग देश पाकिस्तान सरकार का मनोबल टूटते हुए नजर आ रहा है।
#https://www.facebook.com/share/1ErizWawUZ/
#https://www.instagram.com/mani_sh11167?igsh=MTI0czZydm42NjVvNA==
#https://www.youtube.com/@Jancexp2255
#https://youtu.be/zzYLdito4VM?si=hIWysDG2M4Nz-4FA
0 टिप्पणियाँ