नई दिल्ली। पाकिस्तान यूद्ध के खौफ में है। पाकिस्तान को हर समय यह डर सताता रहता है कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है। पाकिस्तानी नेवी ने समुद्री रास्ते से पूरे मुल्क की घेराबंदी कर रखी है। साथ ही भारत से बचाने के लिए टर्की ने भी अपना युद्धपोत पाकिस्तान भेज दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान युद्ध में भारत से जीतने के ख्वाब देख रहा है, लेकिन पाकिस्तान नौसेना को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ सकती है, क्योंकि तुर्की के युद्धपोत के जवाब में भारत एक बड़ा वॉरशिप अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है। भारतीय नौसेना के बेड़े में मल्टी रोल स्टेल्श गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट 'तमाल' की एंट्री होने से देश की नेवी पहले से ज्यादा मज़बूत हो जाएगी और युद्ध के हालात में दुश्मन के हौसले पस्त करने में इसकी काफी अहम भूमिका होगी।
0 टिप्पणियाँ