पूर्व मंत्री हीरालाल गौतम के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, खिलाफ मुकदमा दर्ज।

पुलिस प्रशासन मुकदमा दर्ज करने के बाद क्या कार्यवाही करती है!
लखनऊ। एक तरफ जहां योगी सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस की बात कर यह दावा किया जा रहा है, कि उत्तर प्रदेश भाई मुक्त है, तो वही दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद है। आए दिन अपराधियों के द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बता दे की बसपा सरकार में रहे मंत्री हीरालाल गौतम के पुत्र आनंद शील को जान से मारने की धमकी मिली। आनंद शील के मोबाइल नंबर पर 1 मई  2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को लेकर आनंद शील स्थानीय थाना चौराहा गोमती नगर लखनऊ में शिकायत पत्र के माध्यम से थानाध्यक्ष को अवगत कराया की अज्ञात नंबर से मेरे नंबर पर कॉल आ रहा है और अभद्र भाषा के साथ मुझसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे मुझे और मेरे परिवार को मानसिक रूप से आघात तथा जीवन के प्रति गंभीर खतरे का अनुभव हो रहा है। इस घटना को पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जाए और उचित कार्यवाही की जाए। आपको बता दें कि  इस घटना के बाद प्रार्थी का पूरा परिवार भाई के साए में जीवन जी रहा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस प्रशासन मुकदमा दर्ज करने के बाद क्या कार्यवाही करती है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ