बसपा सुप्रीमो मायावती ने ली परीक्षा, आकाश आनंद हुए पास!

बसपा नेताओं का कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है!
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती और इनके परिवार को नजदीक से जानने वाले यह जानते हैं, कि मायावती ने आकाश आनंद को बचपन से ही बसपा के उत्तराधिकारी के तौर पर गढ़ा है और तैयार किया है.। ऐसे में उम्र की इस पड़ाव पर और पार्टी के अवसान के हालात में मायावती किसी नए घोड़े पर दांव लगाने के मूड में नहीं है। इसीलिए बार-बार आकाश आनंद को झटका देने के बाद भी उनमें ही अपना विश्वास भी जता रही हैं। कहा जा रहा है कि पिछले 1 महीने में मायावती के अपने परिवार में यानि मायावती उनके भाई आनंद कुमार और उनके भतीजों के बीच बहुत कुछ बदला है, याद करिए जब मायावती आकाश से नाराज हुई थी तब उन्होंने आकाश के छोटे भाई ईशान आनंद को आगे करने की कोशिश की, तब लखनऊ में ही ईशान आनंद को भी पार्टी की मीटिंग में बुलाया गया और पार्टी कैडर के साथ उन्हें भी जोड़ने की कोशिश हुई लेकिन मायावती को लग गया कि फिलहाल ईशान की दिलचस्पी सियासत में नहीं हैं। यही नहीं पिछले हफ्ते में ईशान आनंद की शादी भी हुई जिसमें मायावती भी शरीक हुई और पूरा परिवार भी शामिल रहा, कहते हैं! मायावती ने आकाश आनंद की शादी खुद तय कराई थी और जहां मायावती ने शादी तय कर दी आकाश आनंद ने शादी कर ली लेकिन ईशान को लेकर ऐसा नहीं हुआ ईशान आनंद ने जाति की बेडियो को तोड़कर शादी की है। मायावती इस बात को महसूस कर रही है कि बेशक वह अपने भतीजे आकाश से नाराज होती हों लेकिन आकाश आनंद ने उनके किसी बात को कभी काटा नहीं है ना ही सियासी तौर पर कभी मायावती से अलग लाइन आकाश ने ली है। मायावती को जानने वाले ये भी कह रहे हैं कि बार-बार पार्टी और उत्तराधिकारी से आकाश आनंद को अलग कर मायावती सचमुच उनकी परीक्षा ले रही है कि विपरीत परिस्थितियों में क्या आकाश बहुजन के मिशन से डिगते हैं या नहीं, और बार-बार आकाश उनकी परीक्षा में खरे उतर रहे हैं। हालांकि आकाश आनंद को  जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्कासित किया था, उस समय आकाश आनंद से कई पार्टियों के नेताओं ने संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन आकाश आनंद में  बसपा सुप्रीमो मायावती के खिला एक भी शब्द नहीं बोला इससे यह महसूस होता है की किसी भी कीमत पर आकाश आनंद मायावती बताए हुए रास्ते के खिलाफ नहीं जाएंगे! आकाश आनंद का जिस तरह बहन मायावती ने राजनीतिक परीक्षा ली है उसे परीक्षा में आकाश आनंद पास हुए, और आगे कुछ दिनों में देखने को मिलेगा की बसपा की कमान आकाश के हाथों में होगी! जिसे लेकर बसपा नेताओं का कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ