Breking News: डंपर व कार में जोरदार टक्कर, मेरठ के मॉडल की दर्दनाक मौत

मेरठ। अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने एक कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार मेरठ के मॉडल करण सांगवान की दर्दनाक मौत हो गई। करण सांगवान मॉडलिंग करता था और गांव किठौली का रहने वाला था। हादसा मेरठ-बागपत हाईवे पर गांव पावटी के पास हुआ है। करण अपने परिवार का इकलौता बेटा था। कार में सवार करण के तीन दोस्त भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। उसकी मौत से किठौली गांव में माहौल गमजदा है।
 हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।बताया जाता है कि सुबह करण अपने दोस्तों दीपक निवासी रामपुर पावटी, भूरा निवासी डालूहेड़ा और अर्जुन निवासी बहसूमा के साथ स्कॉर्पियो कार से मेरठ जा रहा था।मेरठ-बागपत हाईवे पर पावटी के पास एक डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस ने किसी तरह कार को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक करण की मौत हो गई।पुलिस ने घायल दीपक, भूरा और अर्जुन राठी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, करण के परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद काफी जाम लग गया। पुलिस ने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ